बॉलीवुड में अपन एक्शन और बेहतरीन एक्टिंग को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं ।फ़िल्मी दुनिया के अलावा बात करे तो अक्षय ने बॉलीवुड के लेगंदरी एक्टर राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से साल 2001 शादी की ।इन दोनों के बच्चों दो बच्चे (बेटा आरव और बेटी नितारा) हैं।
आप की जानकारी के लिए बता दे की अक्षय कुमार की एक बहन भी हैं जो की बॉलीवुड की चमक धमक से काफी दूर रहती हैं ,लेकिन बता दे की वह दिखने में काफी खूसबूरत हैं और उन्हें टीवी पर आना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता और आप सभी ने अक्षय की बीवी और उनके दोनों बच्चो को तो देखा ही होगा लेकिन इनकी बहन को कभी नहीं देखा होगा।
जी हाँ बता दे की अक्षय कुमार की बहन का नाम अलका भाटिया है और उन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं ।अलका उसी दौरान मीडिया में सामने आयी थी जब उनकी शादीजब उनकी शादी प्रियाराधन के बाद निर्माणाधीन सुरेश हिरानंदानी के साथ हई थी।
खबरो की माने तो बताय जाता हैं की अक्षय इस शादी से खुश नहीं थे क्यूंकि जब इनकी शायद हुई थी उस दौरान अलका की उम्र 40 साल की थी और सुरेंद्र हिरानंदानी 55 थी और यहाँ तक की सुरेंद्र ने अलका से शादी करने से पहले एक और शादी की हुई थी।
अलका अक्षय के घर में सभी की लाड़ली हैं और इसी वजह से उन्होंने इस शादी के लिए है भी बोल दिया था। बता दे की ये दोनों भाई बहन एक दूसरे के बहुत ही करीब हैं और इन दोनों की अच्छी बनती भी हैं ।भले ही अलका मीडिया से दूर रहती हैं लेकिन वे दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं और इतनी उम्र होने के बाद भी इन्होने अपनी खूबसूरती मेन्टेन कर रखी हैं।