Nimrat Kaur एक पंजाबी और बेहद खूबसूरत actress है जो राजस्थान के पिलानी से है उन्होंने अपना कैरियर जो है वो as a print model के तौर पर शुरू किया था और शुरू में इन्होने थिएटर में काम किया है|
कुछ छोटी मोटी भूमिकाएं करने के बाद इन्होने अनुराग कश्यप जो डायरेक्टर है की एक फिल्म Peddlers में काम किया जो 2012 के कान फेस्टिवल में दिखाई गयी उसके बाद इन्होने इरफ़ान खान के साथ एक फिल्म लंचबॉक्स में काम किया जो एक बेहतरीन फिल्म है अपनी श्रेणी की और इस फिल्म को भी 2013 के कान फेस्टिवल में शामिल किया गया |
Nimrat Kaur Biography in Hindi
2015 में Nimrat Kaur ने अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज Homaland में भी काम किया है जन्हा इनकी भूमिका जो है वो एक agent की थी और इसके बाद 2016 में एक फिल्म आई “ airlift” जो कुवैत से भारतीयों को निकालने के एक रियल इवेंट पर आधारित थी जिसमे Nimrat kaur ने अक्षय कुमार के साथ काम किया है | तो चलिए इस खूबसूरत अभिनेत्री के जीवन के बारे में और बात करते है आज की इस पोस्ट Nimrat kaur biography in hindi में और उनके जीवन से जुडी कुछ खास बातों पर हम चर्चा करेंगे |
Family and early life परिवार और शुरूआती जिन्दगी:
13 मार्च 1982 को जन्म लेने वाली Nimrat Kaur के पिता जो है वो Indian army में ऑफिसर थे और उनका परिवार पंजाब के पटियाला में रहता था जन्हा उनकी शुरूआती शिक्षा यादविंद्र पब्लिक स्कूल में हुई| Nimrat की छोटी बहन है rubine जो bangalore में एक psychologist के तौर पर काम करती|
कश्मीर में 1994 में उनके पिता की कुछ लोगो अपरहरण करके हत्या कर दी थी जिसकी वजह से बाद में Nimrat का परिवार Noida में शिफ्ट हो गया | वंहा उन्होंने Delhi Public School में पढाई की और college के लिए shri ram college Delhi University में admission लिया और साथ ही theater करना भी शुरू कर दिया|
Career/ कैरियर
अपनी पढाई पूरी करने के बाद वो मुम्बई शिफ्ट हो गयी और वंहा उन्होंने बतौर print model काम करना शुरू कर दिया और साथ ही मानव कोल और सुनील संबाग जैसे डायरेक्टरस के साथ नाटकों में भी काम करना शुरू कर दिया|
उन्होंने साथ ही कुछ विज्ञापनों में भी काम किया | उसके बाद उन्होंने एक दो म्यूजिकल वीडियोज भी किये जैसे “Tera Mera Pyar” जो कुमार सानू ने गया था और 2004 में श्रेया घोषाल के द्वारा गया गया Yeh Kya Hua भी शामिल है|
2006 में Nimrat kaur ने अपने कैरियर की पहली अंग्रेजी फिल्म One Night with the King (2006) में एक छोटे से रोल के डेब्यू किया| इस फिल्म में राजस्थान में शूट किया गया था Hindi film के मामले में जैसे कि हमें आपको शुरू में बताया कि अनुराग कश्यप की फिल्म Peddlers में इन्होने अपनी पहली hindi film के तौर पर डेब्यू किया| इसके बाद वो लोगो की नजर में आई और उन्होंने कैडबरी सिल्क के विज्ञापन में भी काम किया|
इसके बाद Nimrat kaur ने इरफ़ान खान के साथ लंचबॉक्स की जिसे काफी सराहा गया| 2016 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट में काम किया| इनके अभिनय को फिल्म आलोचक राजीव मसंद के द्वारा भी काफी प्रसंशा मिल चुकी है |
Nimrat Kaur‘s interesting facts
- निम्रत की निजी जिन्दगी और उनके अफेयर के बारे में बहुत कुछ जानकारियां मीडिया में नहीं है|
- इनके पिता का नाम भूपेंदर सिंह और माता का नाम अविनाश कौर है|
- इन्हें किताबे पढने और योग करने में बेहद रूचि है|
- इन्हें खाने में chocolate बहुत पसंद है|
- इनके फेवरेट अभिनेता अक्षय कुमार है और अभिनेत्रिओं में विद्या बालन , करीना कपूर और जूलिया रोबर्ट्स है|
- Nimrat Kaur smoke नहीं करती है|
- इन्हें alcohol से कोई परेशानी नहीं है और यह ड्रिंक करती है|
- यह उन कुछ चुनिन्दा इंडियन अभिनेत्रिओं में से है जो हॉलीवुड में काम कर चूँकि है| priyanka chopda और Deepika Padukone भी उनमे से एक है|
तो ये है Nimrat kaur biography in hindi और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है और हमारी वेबसाइट HDHub4you फॉलो भी कर सकते है|