बॉलीवुड में काफी टैलेंटेड स्टार मौजूद हैं हर कोई अपनी अपनी एक्टिंग स्किल में माहिर हैं। हर किसी बॉलीवुड स्टार में अलग अलग टैलेंट है जो सालो से हमे एंटरटेन कर रहे है. बॉलीवुड फिल्मो का स्तर आज इतना बड़ गया है की हम हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर दे रहे है.
हर किसी इंसान को अलग अलग तरह की फिल्मे देखने का शौक होता है। कोई एक्शन फिल्मे देखता हैं कोई प्यार भरी लेकिन आज के इस तनाव से भरे जमाने में ज्यादातर लोग कॉमेडी फिल्मे देखना ही पसंद करते हैं। ताकि उस 2 घंटे की फिल्म में वह अपने सारे तनाव को भूल जाये और खुलकर उस का मज़ा ले।
बॉलीवुड में एक से एक कॉमेडियन है जो सालो से हमे हँसा रहे है. कुछ बॉलीवुड एक्टर्स तो इतनी ज्यादा सीरियस एक्टिंग करते है की थिएटर से बहार आने के बाद भी हमे उनकी बातो पे हस्सी अति है. किसी बॉलीवुड स्टार के बच्चो को तरह की तरह इन् कॉमेडियन एक्टर के बच्चे जायदा लाइम लाइट में नहीं रहते लेकिन लोगो के दिलो में उनकी खास जगह होती है. हर बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह इनकी भी फॅमिली होती है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है इन् कॉमेडी एक्टर के बच्चो के बारे में जिन्हे कम ही लोग जानते है.
जेमी लीवर
स्टैंड अप कॉमेडी को एक नै पहचान देने वाले जॉनी लिवर को आज के समय में कौन नहीं जानता। आप की जानकारी के लिए बता दे की जॉनी लिवर करीब दशकसे बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा रहे हैं।
हालांकि अब जॉनी बॉलीवुड में इन नहीं दीखते हैं बता दे की इनका अब एक बीटा और बेटी भी हैं। जॉनी लिवर की बेटी का नाम जेमी लिवर हैं। जेमी सोनी के कॉमेडी शो ” कॉमेडी सर्कस ” में भी नज़र आ चुकी है। वही वो धीरे धीरे बॉलीवुड में अपना कदम जमा रही है।
अनन्या पांडेय
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पण्डे बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी के पीछे काफी जाने जाते हैं। चंकी ने बहुत हिट बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है और काफी लोग उन्हें पसंद करते है। वही चंकी पांडेय की एक बेटी है जिसका नाम अनन्या पांडेय है। अनन्या अपनी खूबसूरती के चलते इन् दिनों सोशल मीडिया पे छायी हुई है वही वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है।
अलाविआ जाफरी
बॉलीवुड फिल्मो में अपनी अपनी कॉमेडी और डांस के लिए जाने जाने वाले एक्टर जावेद जाफरी ने बहुत सी फिल्मो में काम किया है वही उनकी बेटी का नाम अलाविआ जाफरी है.