केरल की शानदार दिखने वाली asin मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है ऐसी वाली जो अपने चेहरे के साथ बड़ी ही चुलचुली सी लगती है | असल में पूरे भारत में आप कंही भी जाएँ तो सबसे अधिक ब्यूटी आपको साउथ में ही दिखेगी क्योंकि वंहा की आबोहवा और खानपान ही कुछ ऐसा है और क्या है South indian women की खूबसूरती का राज इस बारे में मैंने एक ब्लॉग पर पढ़ा है जो शायद इस बारे में आपकी जानकारी को कुछ और भी पुख्ता कर सकता है |
Aasin का पूरा नाम है असिन थोट्टूमकल जो सुनने में थोडा अजीब है लेकिन साउथ में ऐसे ही नाम होते है भईया तो टेंसन न लें आप पोस्ट पढ़े .
Actress Asin Biography In Hindi
Early life and Info
असिन का जन्म 26 Oct 1985 को हुआ और वो भी केरल के ही एक केथलिक परिवार में पैदा हुई और उनके पिता जोसेफ जिन्हें एक कमाल का कारोबारी माना जाता है क्योंकि अपनी बेटी के अभिनय के प्रोफाइल को मैनेज करने से पहले वो कई तरह के कारोबार सम्भाल चुके है जिसमे उन्होंने काफी सफलता हासिल की | उनकी माँ एक सर्जन है यानि दोनों माता पिता अच्छे करियर को लिए है |
वैसे asin के पिता उन्हें उनके काम के लिए बहुत सपोर्ट करते है यही वजह है कि वो उनके अभिनय के प्रोफाइल को सम्भालते है और विदेश में होने वाली हर शूटिंग पर उनके साथ जाते है | St. Theresa’s College से आर्ट में ग्रेजुएशन करने वाली असिन ने अपनी दसवीं तक की पढाई कोचीन के Naval Public School से की है और उसके बाद 12th करने के लिए उन्हें St. Theresa’s Higher Secondary School में एडमिशन लेना पड़ा |
asin ने इंग्लिश में ग्रेजुएशन के बाद अपने पिता के व्यवसाय में उनका साथ देना शुरू किया और जैसा कि हम बात कर चुके है उनके पिता के कई सफल व्यवसाय रह चुके है जिसमे सॉफ्टवेर और फर्नीचर एक्सपोर्ट जैसे कुछ मुख्य शामिल है |
Modelling and Film Career
इसके बाद असिन ने मोडलिंग से अपनी शुरुआत की और इसके अलावा इन्होने colgate और fairever के साथ भी काम किया है | इस तरह colgate और fairever के साथ काम करने ने asin को पहचान पाने में कामयाबी दी और asin को 2001 में सथ्यन अन्थिक्कड़ की मलयालम फिल्म नरेंद्र मकान जयकंथान वाका (2001) में सहायक अभिनेत्री की भूमिका के लिए लिया गया और इसी फिल्म से इन्होने अपना debut किया |
15 साल की उम्र में सहभिनेत्री के साथ काम करने वाली लड़की ने अब अपने करियर को कुछ मुकाम तक लेके जाने के जज्बा था इसलिए इन्होने एक साल तक के लिए अभिनय से जुडी चीजो को खुद में सुधर करने के लिए ब्रेक ले लिया और इसके बाद asin की फिल्म “ अम्मा नन्ना ओ तमिल अम्मई “ ने इनके अभिनय को असल मुकाम तक पहुंचाया और असिन को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया |
यह उनकी पहली तेलुगु भाषा की फिल्म थी जिसके लिए उन्हें तेलुगु फिल्मो में दिए जाने वाले award में से एक बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब भी दिया गया | उसके बाद एक के बाद एक कुछ सफल फिल्मो ने इन्हें फिल्म जगत में अभिनेत्री के मुकाम को दिलाने में मदद की |
असिन को सबसे ज्यादा सफलता फिल्म “ गजिनी” ने दिलाई जिसमे उन्होंने एक हंसमुख और ज्यादा बोलने वाली लड़की का रोल किया है | asin ने 19 से ज्यादा hindi और साउथ की फिल्मो में काम करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है | दसावथारम और गजिनी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट अभिनत्री का पुरस्कार भी मिला है |
Meaning of her Name
असिन नाम का मतलब उनके अनुसार “ पाप से रहित “ है क्योंकि यह नाम दो भाषाओँ से लिया गया है जिसमे “ अ” संस्कृत से लिया गया है जिसका मतलब होता है “ के रहित “ और “sin” शब्द अंग्रेजी से लिया हुआ है जिसका मतलब होता है “ पाप “ और इस तरह इनका नाम asin हुआ और साथ ही असिन के बार में जो बात आप नहीं जानते है.
वो यह कि असिन बहुत टैलेंट वाली है और वह कई तरह की भाषाएँ बड़ी अच्छी तरह बोल लेती है साउथ के भाषाएँ मलयालम, तमिल, तेलुगु के साथ साथ वो Hindi भी बड़ी अच्छी जानती है इसके साथ ही उन्हें इंलिश , फ्रेंच के साथ साथ संस्कृत भी बोल लेती है और साथ ही वो भारत में ऐसी इकलोती अभिनेत्री है जो फ्रेंच में ब्लॉग भी लिखती है |
asin को किताबे पढने का भी शौक है इसके साथ ही साउथ में होने वाली फंक्शनस में वो एक्टिव रहती है और शिरकत करती रहती है और साथ ही वो अपने पेरेंट्स को भी बहुत मानती है और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए वो उन्हें अपना रोल मॉडल मानती है |