Emraan hashmi को हम से हर कोई जानता है क्योंकि इनकी वजह से hindi films में किस सीन आम होने लगे और इंडस्ट्री में इन्हें “ सीरियल किसर” के तौर पर बेहतर जानता है हालाँकि इन्होने अपनी इस इमेज से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की है लेकिन फिर भी लोगो के दिलों में मर्डर वाला इमरान हाशमी अभी भी कायम है.
जिसे बाहर निकलने में थोडा तो समय लगेगा ही और इसके अलावा अगर मैं personal view के हिसाब से इमरान हाशमी में बारे में कुछ कहूँ तो वो एक बेहतरीन अभिनेता है और जब भी किसी फिल्म में वो आशिक का रोल करते है मैं उस फिल्म को देखने के लिए बेताब रहता हूँ 13 मई को इमरान हाशमी की एक और फिल्म आई है जिसे देखने के लिए भी मैं बेताब हूँ क्योंकि इसमें इमरान ने मशहूर क्रिकेटर अजहरुद्दीन का रोल किया है और उनकी जिन्दगी को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है |
तो चलिए आज इस शानदार actor Emraan hashmi की जिन्दगी के बारे में कुछ और बातें जानते है आज की हमारी इस पोस्ट “ Emraan hashmi hindi biography “
Emraan Hashmi Hindi Biography
Family and life / परिवार और जिन्दगी : 24 March 1979 को इमरान का जन्म हुआ इनके पिता अनवर हाशमी है जो खुद भी एक actor रह चुके है और इनकी माता माहिरा हाशमी है जो डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन है और इन्होने ईसाई धर्म को अपना लिया था| इनकी जिन्दगी में बारे में कुछ और fact इस तरह है.
मुंबई के ही Sydenham College और University से इन्होने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है |
Career/कैरियर: Emraan hashmi ने फिल्मो में अपने कैरियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म फूटपाथ से 2003 में थी और खुद के फिल्मो में आने के बारे में इमरान कहते है कि उन्होंने शुरू में यह नहीं सोचा था कि वो फ़िल्मी दुनिया में आएंगे लेकिन उनके किसी दोस्त के यह सुझाने पर उन्होंने इस बारे में सोचा और फिल्मो में अपने कैरियर को बनाने का ख्याल उनके दिमाग में आया |
2003 की जिस फिल्म में उन्होंने अपने फिल्मो कैरियर की शुरुआत की थी उनके साथ Co-star थे आफताब शिवदासवानी और बिपासा बासु और इस फिल्म के लिए Emraan hashmi की भूमिका और उनके प्रदर्शन को आलोचकों के द्वारा भी सराहना मिली.
उसके बाद इमरान ने एक और फिल्म मर्डर की जिसकी वजह से वो रातों रात star की हैसियत में आ गये थे क्योंकि इस फिल्म ने कमाई के लिहाज से बहुत अच्छी सफलता प्राप्त की थी इस वजह यह इमरान के लिए सफल फिल्म थी | इस फिल्म में इमरान ने एक सनकी आशिक की भूमिका निभाई थी.
Emraan hashmi इमरान हाशमी के लिए उनकी जो सबसे सफल फिल्म थी जिसे इमरान को एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर स्थापित कर दिया वो थी 2008 में आई उनकी जन्नत फिल्म जिसमे वो एक सट्टेबाज का रोल करते है और मैच फिक्सिंग में अपनी 6th सेंस का इस्तेमाल करते हुए बहुत जल्दी अमीर हो जाते है | यह फिल्म उनके कैरियर के कमाल का टर्निंग पॉइंट साबित होती है | उसके अलावा इमरान ने कुछ और फिल्मे भी दी है जिन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है जैसे कि
- एक थी डायन
- राजा नटवर लाल
- मिस्टर एक्स
- हमारी अधूरी कहानी
इसके अलावा इमरान ने और भी फिल्मे की है जिनके लिए मिले जुले रिएक्शन लोगो के मन में उनके लिए है |
Personal life / निजी जिन्दगी: इमरान ने December 2006 में Parveen Shahani से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की जिनके साथ उनका 6 साल से अधिक का रिलेशनशिप था |