खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की जीवनी Priyanka Chopra Biography In Hindi

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Priyanka Chopra बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रिओं में से एक है और उनके पास बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम है इसके अलावा प्रियंका की अदाकारी और खूबसूरती का तो पूरा भारत मुरीद है | उन्होंने  हॉलीवुड में भी अच्छी पहचान कायम की है.

तो चलिए जानते है इस कमाल की अभिनेत्री के जीवन के बारे में कुछ खास बातें आज की हमारी पोस्ट “Priyanka Chopra biography in hindi“ में जिसमे हम प्रियंका की जिन्दगी की कुछ ख़ास बाते जानेंगे.

Priyanka Chopra Biography In Hindi

Priyanka Chopra Biography In Hindi

Priyanka Chopra Family and info परिवार और प्रियंका

प्रियंका का जन्म 1982, 18 July बिहार के जमशेदपुर में हुआ, Priyanka Chopra पढने के लिए USA गयी पढने के अलावा प्रियंका ने वंहा Western classical music और  डांस आदि में भी participate किया | प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा कि “ वो एक शर्मीली लड़की थी उस समय और कम आत्मविश्वास वाली थी और आज मैं जो कुछ भी हूँ इसी वजह से हूँ |”

Education शिक्षा

प्रियंका की शिक्षा अलग अलग शहरों में हुई है जैसे कि हमने आपको बताया कि उनके पिता का ट्रान्सफर होता रहता था. तीन साल बाद वो वापिस india आ गयी और फिर बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल में उन्होंने अपनी high स्कूल की एजुकेशन पूरी की |

Priyanka Chopra Bollywood Career/कैरियर

बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल में उन्होंने May Queen नाम की सौन्दर्य प्रतियोगिता को जीता था | जब इन्होने इस प्रतियोगिता को जीता था उसके बाद उनके प्रशंशक इतने हो गये थे. उन्हें अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको के लिए पीपल्स चॉइस अवार्ड 2016 में सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। इसमें उन्होंने FBI एजेंट अलेक्स पेरिश का रोल किया है | 

प्रियंका ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 2003 में The Hero: Love Story of a Spy. से की थी जिसमे उनके साथ सनी देओल थे जो कि कश्मीर में तैनात फौजी पर आधारित फिल्म थी | जिसमे सनी एक agent होते है और आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ते है उसके बाद उन्होंने अंदाज फिल्म अक्षय कुमार के साथ की जो बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म थी |

उसके बाद प्रियंका ने एतराज और बहुत सी सफल फिल्मे दी है जिनकी एक लम्बी लिस्ट है और उन्होंने ने अपनी मेहनत के दम पर अभिनय के क्षेत्र में अहम् मुकाम हासिल किया जिसकी वजह से वो सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले actress बन गयी है |

Interesting Facts रोचक जानकारियां – प्रियंका के बारे में कुछ रोचक जानकारियां

Priyanka chopra ने कई बार यह इंटरव्यू में कहा है कि वो अपने पापा के सबसे करीब रही है और मेरे तनाव के समय में पापा हमेशा मेरे साथ थे | प्रियंका को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है| वो आज भी अपनी कलाई पर चेहरा टीकाकार बैठना पसंद करती है.

प्रियंका मिस World भी रह चुकी है |

Priyanka Chopra Biography

संगीत सीखने के दौरान उन्हें नेशनल ओपस ऑनर कोर के सम्मान के लिए चुना गया। वे इस सम्मान को पाने वाली पहली भारतीय थीं। यह स्कूली स्तर पर बच्चों के संगीत के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए दिया जाता है। प्रियंका को ये सम्मान 1997 में मिला था और यह सम्मान उसके बाद किसी भी भारतीय को नहीं मिला है.|

Post a Comment

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.