Actor Ranveer Singh बेहद उर्जा से भरपूर कमाल के Actor है और यह उन्होंने अभी हाल ही में आई अपनी फिल्म “ बाजीराव-मस्तानी “ में अभिनय से जाहिर कर दिया है और इसके अलावा रणवीर अपनी एनर्जी के साथ साथ अपने अतरंगी फैशन की वजह से भी जाने जाते है | अपने इसी कमाल के फैशन सेंस के चलते ranveer singh नवयुवाओं के बीच में काफी पोपुलर है |
Actor Ranveer Singh Biography In Hindi
Early Life and info
रणवीर सिंह का पूरा नाम है “ रणवीर सिंह भवनानी “ है लेकिन बॉलीवुड में वो अभी केवल रणवीर सिंह के नाम से जाने जाते है और इसके पीछे जब ranveer singh से पूछा गया तो उनके अनुसार यह सरनेम उनके नाम एक साथ काफी लम्बा पड़ता है.
6 July 1985 को मुंबई के सिन्धी परिवार में जन्म लेने वाले Ranveer singh में शुरू से ही एक बेहतरीन एक्टर बनने का सपना था और वो मुंबई के उसी इलाके में बड़े हुए है जन्हा शाहरुख़ और सलमान रखते है और फिल्म बाजीराव- मस्तानी के रिलीज़ होने के बाद वो अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहते है कि उन दिनों में उनके पिता ने उनका साथ दिया और उनके सपने को पूरे करने के लिए उन्होंने अपने सारे ऐशो आराम और यंहा तक कि अपना घर और कार तक बेच डाली थी |
रणवीर सिंह कहते है कि ऐसे समय में जब वो अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब उनके पिता जगजीत सिंह भवनानी ने हर वो चीज मुहैया करवाने के लिए जिनकी उन्हें जरुरत थी अपनी जरूरतों को भी दांव पर लगा दिया और रणवीर कहते है उनके पिता उनके लिए उस समय में बस में सफ़र किया करते थे |
Ranveer singh अपने उन दिनों की यादें ताजा करते हुए बताते है कि स्कूल प्लेज से ही उन्हें एक एक्टर बनने का सपना था और वो एक्टिंग और सामने वाले को एंटरटेन करने में खुद को बहुत सहज महसूस करते है ऐसे में एक पुरानी बात का जिक्र करते हुए वो कहते है कि एक बार एक Birthday Party में उन्हें उनकी दादी ने उन्हें डांस करने के लिए कहा तो किस तरह अचानक उन्होंने गाने “ जुम्मा-जुम्मा “ पर डांस करना शुरू कर दिया था |
Personal Life Ranveer Singh
रणवीर की पर्सनल के बारे में बात करे तो वो अपनी बहन रितिका को बहुत मानते है. उनके फ़िल्मी करियर में शुरुआत करने से पहले उनका नाम हेमा मालिनी की बेटी आहना के साथ जुड़ चुका है.
Ranveer Singh Struggle and Career
मुंबई के H.R. College of Commerce and Economics में एडमिशन के बाद ranveer singh को यह अहसास तो था कि फिल्मो के काम पाने के लिए बिना किसी अप्रोच के काम नहीं बनने वाला और इसके लिए अगर आपके पास बॉलीवुड में काम करने वाले से जानकारी नहीं हो या आप अगर किसी अभिनेता के घराने से नहीं है तो चीजे और भी मुश्किल हो जाती है क्योंकि उन्हें ही अवसर मिलने में प्राथमिकता होती है और इसी वजह से उन्होंने Creative Writing पर अपना ध्यान देना शुरू कर दिया क्योंकि उनकी क्रिएटिव राइटिंग में भी खास रूचि थी | रणवीर ने Indiana University से BA भी किया है जो अमेरिका में स्थित है |
Ranveer Singh Casting Couch
अपने करियर के शुरू के दिनों उन्होंने किशोर नमित के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और अपने एक्टिंग के सपने को पूरे करने के लिए दिलो जान से इसमें लग गये और वन्ही पर उन्होंने अपने हुनर को और भी सुधार और उसमे कुछ जरुरी सुधार किये |
Ranveer Singh Nature
रणवीर के मुताबिक वो बहुत funny किस्म के है और घर में कुछ भी कुछ भी संगीत बजाते रहते है और एक बार रणवीर के एक फैन ने उन्हें बहुत अच्छी खासी सोने की चैन गिफ्ट की थी जिसके बदले में रणवीर ने भी अपने उस फैन को कुछ गिफ्ट किया था | अगर फिल्मो में उनके काम करने की फीस के बारे में बात करें तो रणवीर अपनी हरएक फिल्म के लिए 12-15 करोड़ तक की फीस लेते है |
स्वाभाव से चुलबुल रणवीर सिंह स्मोक नहीं करते है और अपने कार के कलेक्शन में उनके पास एक महंगी जगुआर भी शामिल है | साल में केवल एक दो बार दारू पीने वाले Ranveer singh अपना खाली समय वीडियोज देखते हुए और अपने दोस्तों के बिताना प्रेफर करते है |
तो ये है बाजीराव की जिन्दगी की असल कहानी यानि ranveer singh biography in hindi जो बॉलीवुड में उनके संघर्ष को बयान करती है और बताती है कि अगर इन्सान के अंदर कुछ कर गुजरने और अपने सपने के प्रति सच्चा dedication तो जाहिर तौर पर वह अपने सपने को पूरा करने की कबिलियत रखता है हम रणवीर सिंह के इस हौसले को सलाम करते है और अगर आपके पास भी ranveer singh से जुडी कोई रोचक जानकारी है तो आप हमे ईमेल के जरिये बता सकते है.