मैं Akshay Kumar को उनकी बोहेमिया से दोस्ती के कारण जानती हूँ क्योंकि मैं पंजाबी songs की बहुत बड़ी फैन हूँ खासकर “बोहेमिया दी रैप स्टार” की जिन्होंने पंजाबी में रैप का अविष्कार किया है जबकि हनी सिंह जैसे और बाकि लोग तो बहुत बाद में आये है| तो चलिए “खिलाडी “ और “ एक्शन हीरो” के नाम से जाने जाने वाले Akshay Kumar की बात कर ली जाए इस बार क्योंकि अक्षय के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जो interesting है तो चलिए बात करते है .
Akshay Kumar Biography In Hindi
Early Life and info
भाटिया का जन्म September 9, 1967 को अमृतसर के एक मिडिल क्लास पंजाबी परिवार में हुआ था | वैसे अक्षय की life भी बहुत रुचिपूर्ण है. बेंकोक भी गये और वंहा पर उन्होंने बावर्ची का काम भी बखूबी किया. अब पंजाबी है तो खिलाडी कैसे नहीं होंगे खेल में रूचि रखने वाले अक्षय बचपन से ही ऐसे है और खेलो में रूचि के कारण बड़े फिट भी है.
Akshay Kumar ने अपनी फ़िल्मी पेशे की शुरुआत फिल्म ‘सुगंध’ से की जो दर्शकों में खास पहचान बनाने में नाकामयाब रही थी | अक्षय ने अपनी पढाई डोन बोस्को स्कूल और खालसा कॉलेज से की हुई है |
Akshay Kumar के बारे में एक खास बात आपको बता देते है कि अक्षय कुमार एक्ट्रेस असिन और उनके साथ 23 जनवरी को विवाह बंधन में बंधने जा रहे राहुल शर्मा के बहुत करीब है और इसी वजह से असिन ने अपनी शादी का पहला कार्ड Akshay Kumarको दिया | माना जाता है कि अक्षय ही वो है जिन्होंने राहुल शर्मा को असिन से मिलवाया और उनके रिश्ते में Akshay Kumarका बड़ा हाथ है और यह इसलिए क्योंकि असिन भी Akshay Kumarको बहुत मानती है आप इस कार्ड को अक्षय के सोशल मीडिया पर देख सकते है |
Akshay Kumar's Personal Life
Akshay Kumar की पर्सनल life की बात करें तो आपको बता कि अक्षय का नाम कई सारी सह अभिनेत्रिओं के साथ जोड़ा जा चुका है जिसमे शिल्पा , रवीना और कैटरीना के साथ कुछ और भी शामिल है |
Akshay Kumar Career and Success
फिल्म खिलाडी की सफलता के बाद इस फिल्म की वजह से अक्षय अपनी एनर्जी और काम के लिए मेहनत की वजह से भी बॉलीवुड में वो खिलाडी कुमार के नाम से जाने जाने लगे और इसके बाद कई सारे फिल्म निर्माताओं ने “खिलाडी” नाम के इस्तेमाल करते हुए कई सारी फिल्मे बनाई जिसमे अक्षय को काम करने को मिला |
इसके अलावा साल 1994 में आने वाली एक के बाद एक हिट फिल्मो ने अक्षय के करियर को नया मुकाम दे दिया जिसमे दिल्लगी, मोहरा, सुहाग, एलान और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी कुछ फिल्मे शामिल है | अक्षय की फिल्म “मोहरा “ एक ऐसी शानदार फिल्म साबित हुई जिसने अक्षय को आम जान के लिए महशूर कर दिया और इसकी एक दूसरी वजह भी थी वो था इस फिल्म का एक गाना “ तू चीज बड़ी है मस्त मस्त “ जो युवाओं में कमाल का ट्रेंड बन गया था |
इस तरह की फिल्मे करने के बाद लोगो के लिए अक्षय बस केवल एक्शन हीरो की इमेज वाले हो गये थे जिस बाद में अक्षय ने सन 2000 में फिल्म “हेराफेरी “ में काम करने बदल दिया और इस फिल्म में अक्षय की कमाल की भूमिका रही जिसमे उनकी हरकतों और पागलपती ने दर्शको को पेट फाड़ कर हंसने पर मजबूर कर दिया | इसके बाद लोगो को लगने लगा कि अक्षय न केवल एक्शन फिल्मे कर सकते है बल्कि वो दूसरी फिल्मे भी करने का दम रखते है |
अक्षय को कैटरीना के साथ अभी के तौर में और पहले अभिनेत्री रविन टंडन के साथ बहुत पसंद करी जाती रही और अक्षय ने अब्बास मस्तान की ही एक फिल्म “ अजनबी “ में विल्लेन का रोल किया है जिसमे इन्हें बहुत पसंद किया गया और इनके अभिनय की काफी तारीफ हुई और चलते चलते आपको अक्षय के बारे में एक कमाल का अनुभव हम बताते जाते है.
Akshay Kumar ने जिस ट्विंकल खन्ना से शादी की है वो राजेश खन्ना की बेटी है और उन पुराने दिनों की बात करें तो राजेश खन्ना ने जब घोषणा की कि वो ‘जय शिव शंकर‘ फिल्म बनाने वाले है और उसमे जीतेन्द्र और डिंपल को लिया गया है और एक युवा अभिनेता की उन्हें तलाश है तो अक्षय कुमार उनके पास काम मांगने के लिए गये थे लेकिन बहुत देर के इन्तजार के बाद भी क्योंकि राजेश उस समय पहले से आये हुए लड़कों से इंटरव्यू ले रहे थे.
उसके बाद देर हो जाने की वजह से उनका नंबर नहीं आया लेकिन उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अक्षय अपनी मेहनत को इस कद्र मुकाम देंगे कि एक दिन स्टार बनेंगे और उन्ही राजेश खन्ना के दामाद बनेंगे |
How Akshay Kumar Became Star
जब सफल मॉडल बने तो उन्हें फिल्मो में काम करने के लिए बारे में भी आईडिया आया और पंजाबी बॉय होने के साथ साथ अक्षय अपनी फॅमिली को भी बहुत मानते है उनके अनुसार दिन की शुरुआत अपने माता पिता के चरणों को छूकर ही करनी चाहिए और ऐसा जो करता है सफलता उसके कदम चूमती है |
इसी बात को याद करते हुए अक्षय कई मौको पर कहते हुए दिख जाते है कि हम असल में कुछ खास नहीं करते है. तो यह है akshay kumar biography in hindi और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है.