बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 6’ की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया है। एक्ट्रेस सना खान ने सोशल मीडिया द्वारा इस बात की जानकारी दी है। सना खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का एक मात्र कारण इस्लाम धर्म को बताया है।
सना खान ने कहा है कि वह जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहती हैं और इसके साथ ही अब से वह इस्लाम धर्म के अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी।
Sana Khan Quits Film Industry
एक्ट्रेस सना खान ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन भाषाओं में जैसे की अंग्रेजी, रोमन और अरबी में इस पोस्ट को शेयर किया है। सना खान ने अपने पोस्ट में लिखा है – ‘भाईयों और बहनों!!..’आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं।’
मैं वर्षो से शो बिज (फ़िल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी गुजार रही हूं और इस समय अवधि में मुझे हर प्रकार की इज्जत, शोहरत और दौलत अपने फैंस की ओर से नसीब हुई। इन सब के लिए मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार हूं।’
सना खान ने आगे लिखा, ‘अब इन दिनों मुझ पर यह एहसास कब्जा जमाए हुए है कि दुनिया में इंसान के आने का एहम मकसद क्या है कि केवल वो धन-दौलत और शोहरत ही कमाए? क्या उनका यह फर्ज नहीं होता कि वो बेसहारा लोगों की खिदमत में अपनी जिंदगी गुजारे ?
क्या लोगों को यह बात नहीं सोचनी चाहिए कि, इंसान को मौत किसी भी समय आ सकती है? और इंसान कर देहांत के बाद उनका क्या बनने वाला है? मैं मुद्दत से इन 2 सवालों का जवाब तलाश कर रही हूं। विशेष रूप से इस दूसरे सवाल का जवाब कि ‘मरने के बाद मेरा क्या बनेगा।’
सना खान ने आगे लिखा, ‘जब मैंने अपने इस सवाल का जवाब अपने इस्लाम धर्म में तलाश किया तो मुझे इस बात का पता चला कि पूरी दुनिया की यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो ज़िंदगी इससे सूरत में काफी बेहतर होगी।
इस वजह से आज मैं इस बात का एलान करती हूं कि मैं आज से अपने शो-बिज (फ़िल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी त्याग कर बेसहारा लोगों की खिदमत और जिन्होंने मुझे जन्म दिया उनके हुकुम पर चलने का एक पक्का इरादा करती हूं। तमाम भाईयों और बहनों से मेरी दरख्वास्त है कि वो मुझे अब बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी काम के लिए ऑफर न दें। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।’
एक्ट्रेस सना खान ने वर्ष 2005 में बॉलीवुड फिल्म ‘यही है हाई सोसायटी’ से अपने फिल्मी करियर की सुरुआत किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जय हो’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन गोल’, ‘हल्ला बोल’, ‘वजह तुम हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग किया है।
हाल ही में सना खान ने वेब शू ‘स्पेशल ऑप्स’ में भी नजर आई थीं। बॉलीवुड फिल्मों के अलावे सना खान ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी एक्टिंग कि है।