ध्यान से सुनो लड़कियाें, दोगुना मजा लेना हो तो अकेले में देखना ये 10 लाजवाब फिल्में

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

मैं बड़े दिनों से सोच रही थी कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ देख लूँ। अब थिएटर तो जाना हो नहीं पाया। घर पर पैरेंट्स साथ में रहते हैं तो उनके साथ देखना तो नामुमकिन है। लैपटॉप पर बहन के साथ देखने का सोचा तो मन में खयाल आया कि तुझे क्या हो गया है? तबियत तो ठीक है न? कैसी फिल्में देखनी लगी है? बॉयफ्रेंड भी भले ही कितना भी मॉडर्न हो मगर हर बात की एक सीमा होती है।

कुल मिलाकर मामला कुछ ऐसा है कि जब कभी भी लड़कियों को कोई बोल्ड या लीक से अलग हटकर फिल्म देखना होती है तो ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें कई कारणों से देखा जाना ही चाहिए।

Top 10 Movies For Girls

top-10-movies-for-girls

10. मसान

‘मसान’ इतनी खूबसूरत फिल्म है कि हर किसी को इसे देखना चाहिए। खासतौर पर ऋचा चड्डा की कहानी, लड़कियों से ज्यादा कनेक्ट करती है। यह फिल्म उन्हें किसी टूटे रिश्ते से उबरने में मदद करेगी। पैरेंट्स के साथ ये फिल्म देखना एक नई बहस भी खड़ी कर सकता है। ऐसे में इसे अकेले ही देखें।

9. ANGRY INDIAN GODDESSES

यह फिल्म महिलाओं की जिंदगी के अहम पहलुओं को बोल्डनेस के साथ सामने लाती है। इस फिल्म में कई सारी घटनाएं होती हैं जिनके साथ आप कनेक्टेड फील करेंगी। यह फिल्म आपको अन्याय से लड़ने के लिए एक नई हिम्मत देगी।

8. मर्डर

से तो फिल्म ‘मर्डर’ के तीन भाग बन चुके हैं। मगर मैं आपको मल्लिका शेरावत, अश्मित पटेल और इमरान हाशमी के लीड रोल वाली ‘मर्डर’  देखने की सलाह दूंगी। आप सोच रहे हैं कि यह भी कोई फिल्म है जो देखी जाए तो मामला कुछ ऐसा ही कि इसमें जो रोमांस दिखाया गया है न वो कमाल है। आपके लिए यहां सीखने वाली बात केवल इतनी ही है। आपकी रोमांटिक लाइफ में यदि इतना जुनून भर गया तो बात बन जाएगी। बाकी कुछ मत सीखना।

7. पार्च्ड

राधिका आप्टे, तनीषा चटर्जी जैसी एक्ट्रेसेस के लीड रोल वाली इस फिल्म के चर्चे ही इतने हुए थे कि आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। इसमें राजस्थान के एक गांव की महिलाओं की जिंदगी के वो पहलू दिखाए गए हैं, जिस पर कोई खुलकर बात नहीं करना चाहता। यह फिल्म आपको भी आजाद महसूस करवाएगी।

6. लव का द एंड

‘लव का द एंड’ और कोई भारी-भरकम सा मैसेज देती फिल्म नहीं है। हाँ, लेकिन फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़का किस तरह एक लड़की को यूज कर सकता है और किस तरह लड़कियों को धोखेबाज लड़कों को सबक सिखाना चाहिए। जाहिर सी बात है यह फिल्म आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ तो नहीं देखना चाहेंगी।

5. लक्ष्मी

2014 में आई  फिल्म ‘लक्ष्मी’ एक 14 साल की लड़की की अन्याय से लड़ाई की कहानी है। यह फिल्म दिखाती है कि एक अकेली जान भी बड़े से बड़े ताकतवर आदमी की खटिया खड़ी कर सकती है। यकीन मानिए यह फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी।

4. क्वीन

अब आप अजीब सा रिएक्शन मत दीजिए। मुझे पता है ‘क्वीन’ मूवी तो किसी के भी साथ देखी जा सकती हैं। लेकिन हर किसी की लाइफ में एक ‘me time’ होता है। इस टाइम में आप अकेले रहना चाहती हैं और खुद को पैम्पर करना चाहती हैं। उस वक्त ‘क्वीन’ फिल्म आपको ‘आउट ऑफ वर्ल्ड’ फीलिंग देगी। इसलिए इस फिल्म को अकेले में ‘भी’ देखें।

3. आयशा

आयशा की कहानी के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं कहूँगी। हाँ अगर आपको रिच लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़ी चीजों में बहुत ज्यादा रूचि हैं तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में आउटफिट्स से लेकर एसेसरीज तक के लिए आपको कई नए आइडियाज मिलेंगे।

2. पीकू

एक आजाद महिला की सोच और उसका संघर्ष किस तरह के होते हैं, वो इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो किसी और के साथ नहीं देखा जा सकता। लेकिन फिल्म को आपका बॉयफ्रेंड या पैरेंट्स उतने अच्छे से नहीं समझ पाएंगे, जितने अच्छे से आप समझेंगी। इसे अकेले देखना ही बेहतर है।

1. गिप्पी

2013 में आई फिल्म ‘गिप्पी’ बिल्कुल गर्लिश और क्यूट सी फिल्म है। यह मोटी सी लड़की की मुसीबतों और उसकी दुनिया की कहानी है। किसी और के साथ देखने पर वो आपको बच्चा समझ सकते हैं। अपनी खुशी के लिए इसे अकेले ही देखें।

Post a Comment

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.