चिटगांव विद्रोह पर आधारित आशुतोष गोवारीकर की अगली फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ के लिए आखिरकार नायिका की तलाश पूरी हो गई है। इसमें असिन मुख्य नायिका का किरदार निभाएंगी। नायक के तौर पर अभिषेक बच्चन का नाम पहले ही फाइनल हो चुका है। यह पहली बार होगा जब अभिषेक और असिन एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।
शत्रुघ्न ने कहा शादी कर लो
सलमान खान ने अपने शो ‘दस का दम’ में शत्रुघ्न सिन्हा को आमंत्रित तो कर लिया लेकिन उनके शब्द रूपी तीरों के आगे सल्लू मियां की बोलती बंद हो गई। सलमान को शत्रुघ्न सिन्हा ने न सिर्फ प्रेम के बारे में अच्छी खासी नसीहत दे डाली, बल्कि यहां तक कह दिया कि वह अपने रवैए में बदलाव लाएं और जल्द से जल्द शादी कर लें।
रावण के बाद वाराणसी का छोरा
मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ की शूटिंग में व्यस्त रवि किशन को संतोष सिवन ने अपनी अगली फिल्म ‘वाराणसी का छोरा’ के लिए साइन कर लिया है। बताते हैं कि संतोष ‘रावण’ के सिनेमैटोग्राफर हैं। रवि को शूट करते-करते ही संतोष ने यह निर्णय किया। फिल्म की कहानी के मुताबिक रवि वाराणसी के आम युवक की भूमिका निभाते नजर आएगंे।
बिग बॉस के घर में पूनम!
कलर्स चैनल पर जैसे-जैसे ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन की प्रसारण तारीख नजदीक आ रही है, इसके प्रतिभागियों को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। सुनने में आया है कि गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों भी इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आ सकती हैं। अन्य प्रतिभागियों में राजेश खन्ना के अलावा दारा सिंह के सुपुत्र बिंदू के नाम की भी चर्चा है.