चर्चा है कि अक्षय खन्ना और अरशद वारसी में खटपट हो गई है। यहां तक कि दोनों इन दिनों एक-दूसरे के साथ खड़े तक होना पसंद नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों हुए एक फिल्म समारोह में इनके बीच की दरार स्पष्ट देखने में आई।
अक्षय खन्ना और अरशद वारसी में दरार
अक्षय खन्ना और अरशद वारसी ने ‘हलचल’ के रूप में जबरदस्त हिट फिल्म दी, जिसमें उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को भी पसंद आई। इसे देखते हुए इस जोड़ी को कॉमेडी फिल्म ‘शॉर्टकट - द कॉन इज ऑन’ में लिया गया। अब बताते हैं कि दोनों एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहते हैं। हाल ही में संपन्न एक फिल्म अवार्ड समारोह में इनके बीच की दूरियां साफ परिलक्षित हो रही थीं।
सूत्र के मुताबिक, ‘अवार्ड समारोह के दौरान जब अरशद फिल्म ‘शॉर्टकट’ के टाइटल गीत पर रैंप पर उतरे तो अक्षय ने बीमारी का बहाना बनाकर उपस्थित रहने से इंकार कर दिया। इसी तर्ज पर अगले दिन जब फिल्म की स्टारकास्ट को प्रेस को संबोधित करना था, तो अरशद अनुपस्थित रहे। वे नहीं चाहते हैं कि एक मंच पर दोनों का आमना-सामना हो।’
दोनों के बीच किसी तरह की कोई समस्या है?
हालांकि फिल्म के निर्माता अनिल कपूर का कहना है, ‘मुझे नहीं लगता है कि दोनों के बीच किसी तरह की कोई समस्या है। सच है कि दोनों एक साथ मंच पर नहीं आ सके, लेकिन यह महज संयोग है। अरशद को माइग्रेन था, जिस कारण वह प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आ सके। इस बारे में उन्होंने मुझे और अक्षय दोनों को ही बताया था।’
सूत्र के मुताबिक दोनों के बीच दरार फिल्म ‘हलचल’ के दौरान ही पड़ चुकी थी। अक्षय को सेट पर ज्यादा तरजीह दी जाती थी और अरशद को यह बात पसंद नहीं आई। यही कुछ फिल्म ‘शॉर्टकट’ की शूटिंग के दौरान भी हुआ। हालांकि अरशद इसे कोरी बकवास बताते हुए कहते हैं, ‘इसमें रत्ती भर भी सच्चई नहीं है।’